नामांकन से पहले आरा से डेहरी तक सौ किमी तक रोड शो करेंगे पवन सिंह, काराकाट जीतने के लिए कर ली बड़ी तैयारी

नामांकन से पहले आरा से डेहरी तक सौ किमी तक रोड शो करेंगे पवन सिंह, काराकाट जीतने के लिए कर ली बड़ी तैयारी

DEHRI : काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद पवन सिंह का क्षेत्र में आगमन का इंतजार किया जा रहा है। पवन सिंह के प्रशंसक उन्हें देखने के लिए इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अब पवन सिंह ने चुनाव को लेकर काराकाट की जनता के बीच जाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। पवन सिंह आगामी 23 अप्रैल को आरा से डेहरी के बीच सौ किमी का बड़ा रोड शो करने जा रहे हैं। पवन सिंह ने अपने इस रोड शो जन आशीर्वाद यात्रा नाम दिया है। 

पवन सिंह की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 अप्रैल को पवन सिंह आरा से डेहरी तक अपनी यात्रा निकालेंगे। जो रोहतास के तीन विधानसभा क्षेत्र काराकाट, नोखा और डेहरी तक जाएगी। जबकि 24 अप्रैल को औरंगाबाद के ओबरा, गोह और नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे।

एक दिन पहले जारी किया था गाना

बता दें कि काराकाट से चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बाद पवन सिंह ने अपना गाना भी रिलीज किया था, जो कि काराकाट की जनता को समर्पित किया था। वहीं पवन सिंह के चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद से ही यहां त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना बढ़ गई है। चुनाव में पवन सिंह का मुकाबला उपेंद्र कुशवाहा और राजाराम कुशवाहा से होगा। 

REPORT - RANJAN SINGH


Editor's Picks