बेतिया में अपराधी बेख़ौफ़, हथियार के बल पर शख्स से छिनी बाइक
 
                    BETTIAH : बिहार में अपराधियों का मनोबल दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है. इसके मद्देनजर अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं. आये दिन राज्य के अलग अलग जिलों में हत्या, लूट और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. इसके बावजूद पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रह जाती है.
ऐसा ही एक मामला बेतिया जिले में सामने आया है. जहाँ नरकटियागंज थाना क्षेत्र में अपराधियों ने हथियार के बल पर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना नरकटियागंज पोखरा चौक प्लाईओवर ब्रिज के ऊपर की बताई जा रही है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है की एक शख्स बाइक पर सवार पुल के ऊपर गुजर रहा था.
इसी दौरान अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है. इस मामले को लेकर पीड़ित ने शिकारपुर थाने में आवेदन दिया है. जिसके बाद थाना प्रभारी शकील अहमद ने बताया कि चोरी के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ हैं. इस मामले को लेकर एफआईआर दर्ज कर ली गई हैं. आगे की जाँच पड़ताल की जा रही हैं.
बेतिया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
 
                 
                 
                 
                 
                 
                                         
                                         
                     
                     
                     
                    