भागलपुर में थाना के वाहन चालक की गोली मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

BHAGALPUR : जिले में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ हो गय़े है। उन्हें पुलिस और कानून का कोई भय नही रह गया है। बेखौफ अपराधियों ने एकबार फिर अपनी बेखौफी का परिचय देते हुए एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 

घटना के संबंध में बताया गया है कि बीती रात जिले के कजरैली थाना क्षेत्र के गौराचौकी पेट्रोल पंप के समीप अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में ले लिया। 

मृतक के भाई ने बताया कि मृतक हबीबपुर थाना का सरकारी वाहन का चालक था|  पुलिस द्वारा ही उसकी हत्या किये जाने की सूचना मिली। उसने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। हत्या किसने और किस वजह से की इसका उसे पता नही है। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। 

फिलहाल पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच में जुटी है। 

भागलपुर से मनोज कुमार सिंह की रिपोर्ट