पटना में यूथ ओपन डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप का आयोजन, भागलपुर ने पटना को दी शिकस्त

PATNA : राजधानी पटना से सटे मनेर में दूसरे यूथ ओपेन डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में कबड्डी और एथेलेटिक चैंपियनशिप का आयोजन गेम एंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन के बैनर तले किया गया. जिसमें बिहार के कई ज़िलों से आए महिला और पुरुष प्रतिभागियों ने भाग लिया. मनेर के भगवान दास स्कूल परिसर में आयोजित अंडर 19 ग्रुप अंडर 17 कबड्डी मैच में 7 ज़िलों से आई टीमों ने हिस्सा लिया.
जिसमें कबड्डी के फाइनल में पटना और भागलपुर में रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला. जहाँ भागलपुर ने 36-30 पॉइंट्स से पटना को पटखनी देते हुए मैच जीत लिया. भागलपुर के तरफ़ से खेलते हुए रेडर धर्मवीर ने सबसे ज़्यादा 18 पॉइंट्स जुटाया तो वहीं भागलपुर के ही डिफेंडर चमन ने 12 पॉइंट्स बचाते हुए भागलपुर के जीत में अहम भूमिका निभाई.
वहीं एथेलेटिक में 100 मीटर, 400 मीटर, हाई जम्प, लो जम्प जैसे कई गेम में महिला खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन किया. युवाओं को खेल में आगे बढ़ाने के लिए आयोजित इस स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में आयोजकों ने बताया की जो बच्चे खेलकूद के क्षेत्र में राज्य या राष्ट्रीय स्तर पर खेलना चाहते हैं हम उन्हें प्लेटफ़ॉर्म देने का प्रयास कर रहे हैं.
हमने अबतक सैकड़ो खिलाड़ियों को स्टेट और नेशनल लेवल पर अलग अलग खेलों में आगे बढ़ाया है. वहीं भागलपुर से आए खिलाड़ी ने बताया की इस तरह के गेम के ज़रिए हमारा प्रैक्टिस बना रहता है.
पटना ग्रामीण से सुमित कुमार की रिपोर्ट