भिखारी नहीं भतीजा निकला अपराधी, हत्या की वजह सुन कर पैरों तले जमीन खिसक जायेगी जमीन

डेस्क...खबर मेरठ से है जानी थाना क्षेत्र के कलंजरी गांव में बुधवार को हुई महिला की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा कर दिया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने महिला के जेठ के बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. लोगों को पहले भिखारी पर शक था जो महिला के घर के बाहर था लेकिन जब लोगों को असली मामला पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई असल में भतीजा अपनी चाची से नाजायज संबंध बनाना चाहता था. 

महिला ने विरोध किया तो आरोपी मानिक भारद्वाज ने चाची की चाकू से हत्या कर दी और इतने बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया की महिला की आंखें बाहर निकल आई. आप को बता दें हत्या के बाद हत्यारोपी मानिक भी मौके पर घूमता रहा और अंतिम संस्कार में भी शामिल रहा पुलिस को तब शक हुआ जब महिला के जेठ संजय का बेटा मानिक के हाथ में कई जगह चाकू के निशान देखें फिर सख्ती से पूछ-ताछ करने पर मानिक ने जुर्म काबुल लिया है.