बिहार में बड़ा हादसा, पानी भरे गढ्ढे में डूब रही बहन को बचाने कूदा भाई, दोनों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

बिहार में बड़ा हादसा, पानी भरे गढ्ढे में डूब रही बहन को बचाने कूदा भाई, दोनों की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

SAMASTIPUR: बिहार में बाढ़ से तबाही है। कई गांव इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। कई जिलों में बाढ़ की पानी भड़ गए हैं। वहीं बाढ़ की पानी में डूबने से भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई है। दरअसल, मामला समस्तीपुर के खानपुर थाना क्षेत्र की श्रीपुर गाहर पश्चिम पंचायत के कामोपुर गांव का है। जहां बाढ़ के पानी से भरे गडड्ढे में डूबने से सगे भाई बहन की मौत हो गई।

मिली जानकारी अनुसार पानी भरे गड्ढे में डूब रही बहन पूजा कुमारी (17)  को बचाने के लिए सगा भाई प्रह्लाद कुमार (16) कूदा और इस दौरान दोनों भाई बहन की डूबने से मौत हो गई। सगे भाई-बहन के मौत की जानकारी मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। पूजा और प्रह्लाद कामोपुर गांव निवासी रामकुमार राय की पुत्री व पुत्र थे। पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजन के हवाले कर दिया गया। पीड़ित परिवार के लिए मुआवजे की मांग की गई है। 

ग्रामीणों ने बताया कि रविवार दोपहर पूजा घर के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में स्नान करने गयी थी। इस क्रम में वह डूबने लगी। उसे डूबता देख भाई दौड़कर बचाने गया, लेकिन बहन के साथ वह भी डूब गया। दोनों के डूबने की खबर मिलते ही लोग घटनास्थल पर लाखों लोगों की भीड़ एकठ्ठा हो गई। लोगों ने दोनों को पानी से निकाला लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। शवों को देखते ही परिजनों के चीत्कार मच गई।

घटना की जानकारी मिलते ही खानपुर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रिशिता स्नेह के निर्देश पर एसआई प्रमोद कुमार सिंह और एसआई पूनम कुमारी मौके पर पहुंचे। अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिया है। 

Editor's Picks