बड़ा हादसा : नदी में डूबने से 4 बच्चों की मौत, गांव में मातम

पटना: अभी अभी बड़ी खबर आ रही है पटना से जहां नदी में डूबने से चार बच्चों की मौतहो गई है. इस घटना ने पूरे इलाके में मातम पसर गया है.घटना पटना के मसौढ़ी के कादिरगंज के दौलतपुर गांव की है. यहां विश्वकर्मा पूजा के बाद बच्चे दरथा नदी में नहाने गए थे. नहाने के क्रम में दो बच्चे डूबने लगे, इस दौरान दो और बच्चे उनको बचाने लगे. जिससे चारों की डूबने से मौत हो गई.
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने नदी में कूदकर बच्चों को बाहर निकाला. लेकिन, तबतक बहुत देर हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाल लिया गया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.