Big Breaking: 14 सालों से चल रहा था फरार, आखिर कैसे पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी गब्बर डोम

Big Breaking: 14 सालों से चल रहा था फरार, आखिर कैसे पटना पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात अपराधी गब्बर डोम

पटना- पटना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई थाना क्षेत्रों में लगभग 14 संगीन मामलों के फरार अभियुक्त गब्बर डोम गिरफ्तार कर लिया है. कदमकुआं थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार  पर छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गब्बर का अपराधिक इतिहास है.

गब्बर डोम ने हत्या ,लूट डकैती जैसी कई घटनाओं को अंजाम दिया और पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था. पुरे मामले की जानकारी देते हुए टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि कदमकुआं थानाध्यक्ष के नेतृत्व में टीम का गठन कर खुद इस कुख्यात की गिरफ्तारी की पूरी प्लानिंग करते हुए छापेमारी की गई .और कुक्यात अपरादी को धर दबोचा गया. 

टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गब्बर पुलिस से छिपता फिर रहा था। वहीं अवैध शराब की तस्करी की सूचना पर पुलिस ने फरार अभियुक्त गब्बर को गिरफ्तार किया है.

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त गब्बर ने अपने पूर्व के लिए सभी जुर्मों को स्वीकारा है. पुलिस अब न्यायिक प्रक्रिया पूरी कर इसे सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में जुटी है.

रिपोर्ट- अनिल कुमार 

Editor's Picks