अवैध माइनिंग को लेकर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान मिली बड़ी कामयाबी, पुलिस ने इतने हजार लीटर शराब किया बरामद

JAMUI : जमुई पुलिस अभी लगातार  रोको टोको अभियान के तहत रात्रि में वाहन चेकिंग कर रही है और इसी दौरान जमुई पुलिस को  बड़ी कामयाबी मिली है। यहां पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो हजार लीटर शराब की बड़ी खेप जब्त की है, जिसे पिकअप से तस्करी ले जाया जा रहा था। इस कार्रवाई में एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में  लक्ष्मीपुर थानाप्रभारी राजवर्धन कुमार ने बताया की पुलिस अधीक्षक जमुई डॉक्टर शौर्य सुमन के निर्देशानुसार लक्ष्मीपुर प्रखंड के कोहबरवा मोड़ पर अवैध माइनिंग को लेकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान एक बिना नंबर की पिकअप बहुत तेजी से आ रही थी जिसे वहा तैनात न्यू PSI विवेक यादव ने रोका। तलाशी के दौरान गाड़ी में भारी मात्रा में शराब लदा था जिसकी मात्रा लगभग 2000 लीटर बताई जा रही है। मौके से पिकअप ड्राइवर सिकंदर यादव को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधी सिकंदर यादव पिता सुखदेव यादव सोनो प्रखण्ड का रहने वाला है।  

फिलहाल, लक्ष्मीपुर पुलिस सिकंदर यादव से पूछताछ कर और जानकारी इकठ्ठा कर रही है। आपको बता दें इतनी बड़ी शराब की खेप मिलने से जमुई पुलिस सकते में है। जमुई एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन ने इतनी बड़ी कामयाबी हासिल करने पर लक्ष्मीपुर थानाप्रभारी राजवर्धन कुमार सहित विवेक यादव और पूरी पुलिस टीम के कार्य की सराहना की है।