BIG BREAKINGरेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की बरामदगी मामले में बिग टर्न, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों के जांच के बाद कर दिया खुलासा

BIG BREAKINGरेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की बरामदगी मामले में बिग टर्न, डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों के जांच के बाद कर दिया खुलासा

गोपालगंज : - रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की बरामदगी मामला   डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों की सैंपल की जांच की है. डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों की जांच में  सैंपल में कोई रेडियो सक्रियता नहीं पायी गयी है.  थोड़ी देर में जांच रिपोर्ट सार्वजनिक  होगी . दो दिनों पूर्व कुचायकोट थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने जब्त किया था 50 ग्राम संदिग्ध रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्मियम. इस मामले में  तीन तस्करो को गिरफ्तार किया गया था.

 एसपी स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि डिपार्टमेंट ऑफ एटॉमिक एनर्जी की तीन सदस्यीय वैज्ञानिकों की सैंपल की जांच की है.उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों की जांच में सैंपल में कोई रेडियो सक्रियता नहीं पायी गयी है.

बता दें उत्तर प्रदेश की सीमा से सटे राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर शुक्रवार सुबह कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेकपोस्ट पर संदिग्ध कैलिफोर्नियम (रेडियोएक्टिव पदार्थ) बरामदगी मामले में पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपितों को शनिवार को न्यायालय में प्रस्तुत किया. इस मामले में पुलिस में ने चार लोगों को नामजद आरोपित बनाते हुए प्राथमिकी की है. 

रेडियोएक्टिव पदार्थ की हैंडलिंग और आगे की जांच के लिए एफएसएल की विशेष टीम एवं परमाणु ऊर्जा विभाग को भी सूचित किया गया था. शनिवार रात दिल्ली से परमाणु ऊर्जा विभाग की तीन सदस्यीय टीम गोपालगंज पहुंची है. 

जानकारी के अनुसार, कुचायकोट पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट पर एनएच 27 के किनारे एसटीएफ और डीआईयू टीम के साथ मिलकर सूचना के आधार पर बाइक सवार तीन युवकों को 50 ग्राम संदिग्ध बहुमूल्य रेडियोएक्टिव पदार्थ (कैलिफोर्नियम) के साथ गिरफ्तार किया था.

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks