Bihar Crime: पटना पुलिस की बड़ी लापरवाही! चकमा देकर अपराधी हो गया फरार
Bihar Crime: राजधानी में एक बार फिर पटना पुलिस की गिरफ्त से आरोपित के फरार होने का मामला प्रकाश में आया है।ताजा मामला पटना के कंकड़बाग थाना का है जहां से एक युवक पर आरोपित द्वारा धारदार हथियार से जानलेवा हमला किए जाने की सूचना पर कंकड़बाग थाने की पुलिस ने शिवा नामक आरोपी को हिरासत में लिया था।जिसके बाद पुलिस की अभिरक्षा से आरोपित शिवा फरार पुलिस की गिरफ्त से थाने से पुलिसकर्मी मेडिकल जांच कराने जय प्रभा अस्पताल ले गए थे जहां बाथरूम जाने के बहाने से आरोपित हथकड़ी के साथ फरार हो गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कंकड़बाग थाना क्षेत्र में अशोक नगर टेंपो स्टैंड के पास एक चाय दुकानदार से हल्की तू तू मैं मैं के बाद आरोपित शिवा का विवाद हुआ था जिस दरम्यान आरोपित शिवा ने चाय दुकानदार पर चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया इधर कंकड़बाग थाने की पुलिस को घटना की सूचना मिली जिसपर कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपित शिवा को पुलिस ने हिरासत में लिया और उसे थाने लाई जहां से 307 का आरोपित शिवा पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में सफल हुआ है ।
फिलहाल पुलिस फरार आरोपित शिवा की तलाश में जुटी है।
रिपोर्ट अनिल कुमार