BIHAR CRIME: किराना दुकान में दंपति कर रहे थे मादक पदार्थ का काला कारोबार, कार्रवाई में पत्नी रंगेहाथ गिरफ्तार, 2 किलो गांजा बरामद

PURNEA: जिले के मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ की खरीद बिक्री करते पुलिस ने महिला को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। हैरानी की बात तो यह है कि किराना की दुकान में दंपति बीते कई सालों से मादक पदार्थों की भी बिक्री कर रहे थे और प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं थी। इस कार्रवाई में बड़ी मात्रा में गांजा बरामद किया गया है।
मधुबनी टीओपी थाना क्षेत्र के न्यू सिपाही स्थित किराना दुकान में पुलिस टीम ने छापेमारी कर 1 किलो 830 ग्राम गांजा बरामद किया। गांजा बेचते हुए दुकानदार मिथुन पासवान की पत्नी को रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया। छापेमारी के क्रम में बड़ी संख्या में गांजा भरा सिगरेट भी बरामद किया गया है। छापेमारी के हाट थानाध्य सह प्रशिक्षु डीएसपी आंनद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में की गई। गिरफ्तार महिला न्यू सिपाही टोला निवासी मिथुन पासवान उर्फ मिठ्ठू की पत्नी बीजो देवी है। वहीं पति मिट्ठू पासवान पुलिस को देखकर फरार हो गया। हाट थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आंनद मोहन गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि लंबे समय से किराना दुकान से पति -पत्नी द्वारा गांजा का कारोबार किया जा रहा है। यहां गांजा सिगरेट में भरकर भी बेचा जा रहा था। मिली जानकारी अनुसार, मिथुन पासवान कई वर्षों से इस अवैध धंधे को संचालित कर रहा था।
सूचना के आधार सदर डीएसपी आनंद कुमार पांडे के आदेश के द्वारा प्रशिक्षु डीएसपी आंनद मोहन गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। गठित टीम में टीओपी प्रभारी नगीना प्रशाद, रंजीत महतो स्थित अन्य पुलिस बल शामिल थे। गठित टीम के द्वारा न्यू सिपाही टोला स्थित किराना दुकान में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम 1.830 ग्राम गांजा और 390 सिगरेट गांजा सहित गांजा पैकिंग करने वाला समान बरामद किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही हैं।