BIHAR CRIME NEWS : गोपालगंज पुलिस ने 20 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

BIHAR CRIME NEWS : गोपालगंज पुलिस ने 20 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

GOPALGANJ : जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र के मंगलपुर पुल के समीप बने टीओपी के पास से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अंतरराज्यीय बदमाश को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से पुलिस ने तलाशी के दौरान देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश के पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मोतिहारी मोझरहा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ गुलशन सहनी के रूप में की गई। जिसके ऊपर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। फिलहाल पूछताछ के बाद उसे सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

दरअसल पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित को गुप्त सूचना मिली कि 20 हज़ार का इनामी अंतरराज्यीय बदमाश दियारा इलाके में पैदल ही घूम रहा है। प्राप्त सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा जादोपुर थानाध्यक्ष पिंटू कुमार को छापेमारी करने का निर्देश दिया। जिसके बाद जादोपुर थानाध्यक्ष ने पुलिस बल के साथ मंगलपुर पुल के समीप टीओपी के पास पैदल जा रहे एक संदिग्ध को देखकर उसे रोककर उसकी तलाशी ली। 

तलाशी के दौरान उसकी कमर से एक देसी कट्टा व दो कारतूस पुलिस ने बरामद कर लिया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित की पहचान पूर्वी चंपारण जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के मोतिहारी मोझरहा गांव निवासी राहुल कुमार उर्फ गुलशन सहनी के रूप में की। 

एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपित पर बैकुंठपुर थाने में वर्ष 2022 में एक सीएसपी लूटपाट करने के आरोप में प्राथमिकी है। ऐसे में गोपालगंज पुलिस की तरफ से उस पर 20 हजार का इनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय इनामी बदमाश पर सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज थाना में एक व पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा थाना में एक लूटपाट का मामला दर्ज है। इसके साथ ही पुलिस गिरफ्तार किए गए अंतरराज्यीय इनामी बदमाश के गिरोह के अन्य गुर्गों की तलाश कर रही है।

गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट

Editor's Picks