सोशल मीडिया देखकर किशोर ने रची अपने अपहरण की साजिश, पिता को फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती, भंडा फूटा तो पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा...

सोशल मीडिया देखकर किशोर ने रची अपने अपहरण की साजिश, पिता को फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती, भंडा फूटा तो पुलिस ने भी पकड़ लिया माथा...

AURANGABAD: देशभर में इन दिनों सोशल मीडिया का चलन बढ़ गया है। सोशल मीडिया का असर हमारे जीवन में जितना सकारात्मक है उतना ही नकारात्मक भी है। सोशल मीडिया से बच्चे अच्छी बातें कम और बुरी बातें ज्यादा सीख रहे हैं। इसका उदाहरण बिहार के औरंगाबाद में घटी घटना है। दरअसल, औरंगाबाद के एक छात्र ने सोशल मीडिया पर देखकर खुद के अपहरण की ढ़ोग रची। बच्चे ने अपने परिवार के साथ साथ पुलिस वालों को भी परेशान किया। वहीं जब औरंगाबाद और पटना पुलिस ने बच्चे को बरामद किया तो घटना की सच्चाई सामने आई। दरअसल, बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनुपर थाना इलाके का रहने वाले गाेलू उर्फ छाेटू ने अपहरण और फिराैती मांगने का नाटक कर औरंगाबाद और पटना पुलिस काे परेशान कर दिया।

कथित तौर पर नाबालिग घर से तीन दिन पहले लापता हाे गया और पटना आने के बाद काेतवाली थाना के पास पहुंच गया। काेतवाली थाने से सटे चाय की दुकान पर गया और दुकानदार से कहा कि अपना माेबाइल दें। घर पर जरूरी बात करनी है। दुकानदार ने उसे माेबाइल दे दिया। 20 साल के गाेलू ने पिता काे फाेन कर कहा कि मेरा अपहरण हाे गया है। मैं अगवा करने वालाें के चंगुल में हूं। वहीं उसने कहा कि अपहर्ता 10 लाख की मांग कर रहा है। उसके बाद उसने औरंगाबाद  के एक-दाे पुलिस अधिकारियाें काे भी चाय दुकानदार के नंबर से ही फाेन कर दिया। 3 दिनाें से घर से गायब गाेलू का फाेन करने पर औरंगाबाद पुलिस हरकत में आ गई।

https://youtu.be/95FZoWQByw8?si=X1JeIX6ubovrwKGL

जैसे ही उसने चाय दुकानदार काे माेबाइल दियाय़ वैसे ही औरंगाबाद के एसडीपीओ अमित कुमार रिटर्निंग फोन कॉल दुकानदार के माेबाइल पर आया। फ़ोन पर एसडीपीओ ने कहा कि वह लड़का कहां है। चाय दुकानदार ने कहा कि मेरे पास है। दुकानदार काे कहा गया कि उसे जाने मत दें। लड़के को पकड़ काेतवाली थाने पुलिस काे बता दें। इतने में काेतवाली थानेदार राजन कुमार के पास भी एसडीपीओ का भी फाेन आ गया कि एक लड़का काेतवाली थाने क्षेत्र के पास चाय दुकान पर है। उसे लाकर अपने थाने में बैठा दें। थानेदार राजन ने वैसा ही किया। 

इस बाबत कोतवाली विधि-व्यवस्था डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि औरंगाबाद पुलिस काे उसके बारे में बता दिया गया है कि वह काेतवाली थाने में है। बकाैल डीएसपी साेशल मीडिया देखकर उसने अपहरण अपने अपहरण और फिराैती मांगने का झूठा नाटक किया है। फिलहाल औरंगाबाद पुलिस उस बच्चे काे तलाश रही थी। इधर, एसडीपीओ अमित कुमार ने बताया कि उसे पटना से लाने के लिए एक टीम औरंगाबाद से रवाना हाे गई है। उसका अपहरण हुआ या नहीं इसका अनुसंधान के बाद बताया जा सकता है। अपहरण का नाटक करने वाले की उम्र 20 वर्ष बतलाई जा रही है। जिसके जांच में पुलिस जुटी है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks