Bihar Crime:औरंगाबाद में सरपंच ने की महिला से छेड़खानी, केस दर्ज
Bihar Crime: औरंगाबाद में एक सरपंच की घिनौनी करतूत प्रकाश में आई है. मामला सिमरा थाना क्षेत्र के ढिबरा गांव का है, बैरावो पंचायत के सरपंच संतोष कुमार सिंह के द्वारा छेड़ छाड़ महिला से छेड़ छाड़ करने की बात प्रकाश में आई है,
सिमरा थाना में दी गई आवेदन में महिला ने यह बताया है कि वह अपने पति के साथ अम्बा बाजार से लौट रही थी इसी दौरान ढिबरा गांव के पास बनी हुई पानी टंकी के समीप बैराव पंचायत के सरपंच संतोष कुमार सिंह अपने बाइक पर सवार एक अज्ञात आदमी के साथ वह पहुंचे और अज्ञात आदमी मेरे पति को मार मारपीट करने लगा जब हमने इसका विरोध किया तो सरपंच मुझे जबरन पकड़ कर पानी टंकी के रुम में ले जाकर छेड़ छाड़ करना शुरू कर दिया.
आवेदन में महिला ने यह बताया है कि जिसके बाद मैं जोर जोर से चिल्लाने लगी, जिसे सुन कर बगल के खेत में घास काट रही एक महिला ने वहां पहुंची जिसे देख कर सरपंच और अज्ञात व्यक्ति भागने लगे और उन्होंने कहा कि अगर किसी को इस बात को बताया तो जान मार दूंगा.
इस मामले को लेकर महिला ने सिमरा थाना के पुलिस की आवेदन दिया है जिसको लेकर सिमरा थाना की पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की करवाई में जुट गई है. ,वही पीड़ित महिला ने पत्रकारों से भी अपनी पीड़ा बताई।
रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर