तेजस्वी को राखी बांधने वाली बहन उपेंद्र कुशवाहा की टीम में, कुचायकोट से लड़ेंगीं चुनाव

patna : बिहा विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के  बीच सियासी दांव पेच का दौर जारी है. इस बार उपेन्द्र कुशवाहा ने नई चाल चली है. रामाश्य सिंह कुशवाहा की पत्नी सुनीता सिंह कुशवाहा बिहार विधानसभा चुनाव लडेगी. उपेंद्र कुशवाहा ने कुचायकोट विधानसभा सीट से सुनीता सिंह कुशवाहा को सिंबल दिया है. 

बता दें कि 13 जून 2019 को रामाश्रय सिंह की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. व्यवसायी रामाश्रय सिंह की अपराधियों ने उनके ही निर्माणाधीन पेट्रोल पंप पर गोलियों मारकर हत्या कर दी थी. रामश्रय सिंह की पत्नी आमरण अ’नशन पर बैठी थी और तेजस्वी यादव ने अनशन तोड़वाया था. साथ ही रामाश्रय सिंह की पत्नी ने तेजस्वी को राखी बांधी थी.


लेकिन अब सनीता कुशवाहा को उपेन्द्र कुशवाहा अपनी टीम ले लेकर आए हैं.