बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने बीजेपी सांसद संजय जायसवाल को बाँधी राखी, लोगों से की समाज में सद्भावना कायम रखने की अपील

बिहार सरकार की मंत्री रेणु देवी ने बीजेपी सांसद संजय जायसवाल को बाँधी राखी, लोगों से की समाज में सद्भावना कायम रखने की अपील

BETTIAH : आज देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा हैl बहनें अपने भाई को राखी बांधकर यह त्यौहार मना रही हैl इसी कड़ी में भाई बहन के प्रेम के प्रतीक इस महान पर्व पर बिहार प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सह पश्चिमी चंपारण के सांसद संजय जायसवाल ने बिहार सरकार के पूर्व डिप्टी सीएम सह वर्तमान पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी की आवास पर पहुंचकर राखी बंधवाया l

इस मौके पर उन्होंने लोगों को संदेश दिया कि अपने बहनों के साथ-साथ तमाम जितने भी देश में बहने हैंl सबको अपनी बहन की तरह माने और समझे तथा मान सम्मान दें l वही मंत्री रेणु देवी ने राखी बांधने के बाद तमाम भाइयों को बहनों के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभाने का आग्रह किया l 

वहीँ पशुपालन व मत्स्य मंत्री रेणु देवी ने लोगों से समाज में सद्भावना बनाए रखने की अपील कीl जिससे सामाजिक सौहार्द्र बना रहे l 

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks