बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 377 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुयी 4533
PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हालाँकि राज्य में कोरोना के रफ़्तार में कमी आई है. लेकिन आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 377 नए मरीज मिले हैं. इन मरीजों में सबसे अधिक संख्या पटना में है. जहाँ कोरोना के 147 नए मरीज मिले हैं.
अन्य जिलों की बात करें तो बेगूसराय में 31, दरभंगा में 13, गया में 11, कैमूर में 12, मुजफ्फरपुर में 26, नालंदा में 15 और सारण में 13 मरीज मिले हैं. वहीँ वैशाली में 5, सिवान में 2, समस्तीपुर में 5, सहरसा में 7, रोहतास में 5 और बक्सर में 4 मरीज मिले हैं.
बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 4533 हो गयी है.