भोजपुरी अभिनेता दिनेशलाल निरहुआ ने कहा, बिहार में उम्मीद, विश्वास, आस और विकास बा

PATNA : भोजपुरी अभिनेता से नेता बने दिनेशलाल निरहुआ ने कहा की बिहार में सब कुछ बा. जवन दुनिया में कहीं नइखे उ बिहार में बा. बिहार में उम्मीद बा, बिहार में विश्वास बा, बिहार में आस बा, बिहार में ताकत बा. सबसे बड़ी बात बा की बिहार में विकास बा.
उन्होंने कहा की 10-15 साल पहले भी हमलोग बिहार आते थे. तब लगता था की बिहार इतना पिछड़ा क्यों है? अब लगता है की जो तरक्की गुजरात में देखी जाती थी. अब वहीँ तरक्की बिहार में देखी जा रही है.
उन्होंने कहा की एक बार फिर बिहार में एनडीए की सरकार बनने जा रही है. ताकि जो काम रह गया है. उसे भी पूरा किया जा सके. उधर निरहुआ ने पहले की राजद सरकार पर भी निशाना साधा है.
उन्होंने कहा की राजद सरकार ने बिहार को क्या बना दिया था. अब बिहार के युवा उनके झांसे में नहीं आनेवाले हैं. यहाँ के लोगों को एनडीए सरकार पर भरोसा है.
पटना से देबांशु प्रभात की रिपोर्ट