'मुझे छोड़ दो....मुझे मरने दो...' बिहार के मोतिहारी में छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने ऐसे बचाई जान...

'मुझे छोड़ दो....मुझे मरने दो...' बिहार के मोतिहारी में छात्रा ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या की कोशिश, लोगों ने ऐसे बचाई जान...

MOTIHARI: बिहार के मोतिहारी से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक छात्रा ट्रेन की सामने कूद गई। छात्रा आत्महत्या करने की जिद पर अड़ी थी। वहीं ट्रेन चालक की तत्परता से छात्रा की जान तो बचा ली गई लेकिन इस दौरान रेलवे ट्रैक पर छात्रा ने कुछ देर तक ड्रामा किया। कुछ महिलाओं ने उसे खींच कर रेलवे ट्रैक से हटाया जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ी। 

दरअसल, पूरा मामला जिले के चकिया पवार हाउस के पास का है। जहां ट्रेन के आगे कूदकर छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। मिली जानकारी अनुसार ट्रेन संख्या 15556 संख्या के आगे कूद कर छात्रा ने आत्महत्या करने की कोशिश की है। हालांकि ट्रेन चालक की तत्परता से छात्रा की जान बचा लिया गया है। घटना चकिया रेलवे स्टेशन के कुछ दी दूरी पर पॉवर हाउस के पास घटी है। बताया जा रहा है कि गर्ल हाई स्कूल और पावर हाउस गुमती के बीच की घटना है। 

बताया जा रहा है कि छात्रा ट्रेन की पटरी पर लेट गई थी वहीं जब लोको पायलट ने छात्रा को देखा तो उसने बड़ी ही सूझ-बूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर छात्रा की जान बचा ली। वहीं छात्रा ट्रेन रुकने के बाद भी रेलवे ट्रैक पर सोई रही। इस घटना की वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक छात्रा कैसे पीठ पर बैग लिए रेलवे ट्रैक पर सोई हुई है। 

वहीं लोको पायलट के कहने पर आसपास की महिलाओं ने युवती को रेलवे लाइन से पकड़कर अपने साथ ले गई। महिलाओं के पकड़ने के बाद भी छात्रा आत्महत्या करने की कोशिश कर रही थी। लड़की बार बार मुझे मरना है, छोड़ों...छोड़ों मुझे मरने दो बोल रही थी। वहीं महिलाओं ने जबरदस्ती छात्रा को रेलवे ट्रैक से दूर ले गई। जिसके बाद ट्रेन आगे बढ़ गई। वहीं घटना को लेकर आसपास के ग्रामीण परिवारिक कलह तो कुछ लोग प्रेम प्रसंग को कारण बता रहे हैं। फिलहाल ये घटना चर्चा की विषय बनी हुई है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट

Editor's Picks