सीएम नीतीश के गृह जिला के जदयू प्रखंड अध्यक्ष समेत 14 जुआरी गिरफ्तार, भारी मात्रा में विदेशी शराब और कैश बरामद
नालंदा - बिहार थाना इलाके के अम्बेर चौक के पास मधुसूदन कुमार सिन्हा के मकान में पुलिस ने छापेमारी कर जदयू नेता समेत 14 जुआरी को भारी मात्रा में विदेशी शराब ,कैश ताश की पत्ती के साथ गिरफ्तार किया है । डीएसपी नुरुल हक ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि अम्बेर चौक स्थित मधुसूदन कुमार के मकान में जिसमें पूर्व में पाठशाला नामक विद्यालय संचालित था। वहाँ भारी मात्रा में अवैध शराब एवं शराबियों और जुआरियों का जमावड़ा लगा हुआ है। पुलिस टीम द्वारा वहां छापामारी के दौरान एक कमरे से कुछ लोग निकलकर भागने लगे जिन्हे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया और मकान की तलाशी ली गयी तो मकान के ग्राउण्ड फलोर के एक कमरे से भारी मात्रा में शराब तथा मकान के पिछले कमरे में 14 जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया ।
इन लोगों की तलाशी लेने पर दो लाख अठ्ठासी हजार रूपया ताश की पत्ती बरामद किया गया । साथ ही रॉयल स्पेशन प्रिमियम विस्की (प्रत्येक 180 एमएल) का विदेशी शराब कुल मात्रा 292.32 , दो लाख अठासी हजार नगद , तास की गड्डी ,चौदह मोबाईल और 9मोटरसाईकिल पुलिस ने बरामद किया है
अस्थावां के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सिताराम प्रसाद ,मधुसूदन कुमार संजय कुमार,, नृपेन्द्र कुमार ,ईशान प्रकाश,संजीव कुमार , धर्मेन्द्र कुमार ,,सतीश कुमार ,जितेन्द्र कुमार, राकेश कुमार को पुलिस ने पकड़ा है.
थानाध्यक्ष सम्राट दीपक बिहार थाना, थानाध्यक्ष रंजीत कुमार लहेरी थाना, दारोगा चन्दन कुमार, गुलाम मुस्तफा, रिजवान अहमद खाँ ,रवि कुमार गुप्ता,गौरय कुमार सिंह ,लक्ष्मी भारती, आशुतोष चौबे , पवन कुमार, सर्वेश कुमार, सुशील कुमार पासवान, संतोष कुमार राकेश कुमार सिंह, ब्यास प्रसाद , सिपाही सोनू कुमार,, गौरव कुमार तारा कुमारी छापेमारी टीम में शामिल थी .