Bihar : अजगैबिनाथ में चैती छठ पर उमड़ी भीड़, उगते सूर्य को अर्ध देकर किया व्रत का समापन

BHAGALPUR : भागलपुर सुलतानगंज के अजगैवीनाथ उत्तरवाहिनी गंगा तट पर  उदय मान सुर्य को अर्ध्य देने के उत्तरवाहिनी गंगा तट पर सुबह से ही भक्तों की भीड शुरु हो गई थी। इस दौरान छठ वर्तीय महिलाओं ने गंगा घाट पहुच कर गंगा मे स्नान करते हुए उदय मान सूर्य को प्रार्थना करते हुए गंगा में खडी हुई ओर कोरोना महामारी से भारत देश को बचाने के लिए कामना किए साथ ही छठ व्रती महिलाओं ने अराधना करते हुए छठ वर्तीय सूप लिए ओर सैकड़ों भक्तों ने अर्ध्य देते हुए करोना महामारी से बचने के लिए प्रार्थना किए। 

इस दौरान भक्तों ने बताया कि करोना महामारी मे बजार मे समान खरिदारी मे काफी कठिनाई हुई हैं। इस लिए भगवान भास्कर से प्रार्थना करते हैं की इस कोरोना महामारी से जल्द से जल्द निजात दिलाए। इस दौरान गंगा घाटो मे सैकडों की संख्या मे भक्तों ने काफी उत्साह के साथ अर्ग दिए। नगर परिषद द्वारा गंगा घाटों मे नाव की व्यवस्था एंव साफ सफाई की गई थी।