Bihar News: नवादा एसपी की बड़ी कार्रवाई, रजौली थाने के चौकीदार को किया निलंबित, पैसे लेकर छोड़ देता था पकड़ी हुई शराब
Bihar News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके राज्य में धड़ल्ले से शराब का अवैध कारोबार किया जा रहा है। कई बार इन तस्करों के साथ पुलिस की मिली भागत की खबर भी सामने आती है। ऐसा ही मामला एक बार फिर सामने आया है। जहां थाने के चौकीदार पर धंधेबाजों से रुपए लेकर शराब छोड़ने का आरोप लगा है। वहीं त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने चौकीदार को निलंबित कर दिया है। दरअसल, यह मामला बिहार के नवादा जिले से है।
दरअसल, नवादा के एसपी अम्बरीष राहुल ने शराब मामले में संलिप्तता पाए जाने पर रजौली थाने के एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उसे रजौली थाने से हटाने का आदेश दिया है। निलंबन की अवधि में चौकीदार-3/4 मनोज कुमार का मुख्यालय पुलिस लाइन नवादा बनाया गया है। इस दौरान उसे पुलिस लाइन नवादा में नियमित उपस्थिति दर्ज करानी होगी। उसके विरुद्ध मामले की जांच के लिए रजौली थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया है।
वहीं चौकीदार पर लगे आरोपों के तहत विभागीय कार्रवाई के विरुद्ध एक हफ्ते के भीतर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया गया है। मामला रजौली थाना के चौकीदार मनोज कुमार से जुड़ा है।मनोज पर शराब धंधेबाजों से मिलीभगत व रुपये लेकर पकड़ी गयी शराब को छोड़ देने का आरोप है। इस मामले में चौकीदार व शराब तस्कर की बातचीत का एक ऑडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद रजौली थानाध्यक्ष व एसडीपीओ के संज्ञान के बाद मामला सुर्खियों में आया और एसपी द्वारा अविलंब कार्रवाई करते हुए चौकीदार को निलंबित कर दिया गया। चौकीदार व शराब तस्कर के ऑडियो क्लिप व सनहा की प्रतिलिपि एसपी को स्थानीय पुलिस पदाधिकारी की अनुशंसा के साथ प्राप्त होने व शराबबंदी के बिहार सरकार की प्राथमिकता होने को आधार मानते हुए चौकीदार के विरुद्ध संज्ञान लेते हुए अविलंब कार्रवाई की गयी।
एसपी ने उसके विरुद्ध लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच होने तक उसके कर्तव्य पर बने रहने को प्रतिकूल मानते हुए उसे निलंबित कर पुलिस लाइन में योगदान देने का निर्देश दिया। चौकीदार मनोज कुमार व शराब तस्कर अमित मेहता का एक कथित ऑडियो 10 सितम्बर को वायरल हुआ। ऑडियो में चौकीदार मनोज शराब तस्कर अनिल मेहता को उसके बारे में पुलिस को नहीं बताने व शराब के धंधे में उसे भरपूर सहयोग करने का आश्वासन देता है। कई बार वह अनिल मेहता को हिदायत देता है कि पुलिस उसे बुलाकर इस बारे में पूछती है तो वह उसे यानि चौकीदार को पहचानने से इनकार कर देगा। उसे सीधे कहना है कि वह चौकीदार को नहीं पहचानता है और न ही उसका शराब के धंधे से कोई वास्ता है।
नवादा से अमन की रिपोर्ट