Bihar news: बिहार प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारी जाएंगे हरियाणा और जम्मू-कश्मीर, मिला यह दायित्व

bihar news, patna news, bihar transfer posting, bas officers, बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार सचिवालय,हरियाणा विधानसभा चुनाव

Bihar news: बिहार प्रशासनिक सेवा के 13 अधिकारियों को चुनाव आयोग ने आब्जर्वर नियुक्त किया है. यह अधिकारी हरियाणा तथा जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में मतगणना प्रेषक का दायित्व संभालेंगे. चुनाव आयोग ने 6 अक्टूबर को आवंटित चुनाव क्षेत्र में पहुंचने का निर्देश दिया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मतगणना प्रेक्षक बने बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को जानकारी भेजी है.

जिन अधिकारियों को हरियाणा एवं जम्मू कश्मीर में मतगणना प्रेषक बनाया गया है, उनमें जहानाबाद के बंदोबस्त पदाधिकारी उपेंद्र प्रसाद शामिल हैं. इसके अलावे तकनीकी सेवा आयोग में संयुक्त सचिव अमित कुमार, अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग में संयुक्त सचिव मुमताज आलम, लघु जल संसाधन विभाग में संयुक्त सचिव सुशांत कुमार, कृषि विभाग में संयुक्त सचिव मदन कुमार ,भंडार निगम के प्रबंध निदेशक डॉक्टर गगन, ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव फातेह फैयाज, वित्त विभाग में संयुक्त सचिव इजतबा हुसैन, उद्योग विभाग में संयुक्त सचिव अनिल कुमार, कृषि विभाग में संयुक्त सचिव मनोज कुमार, निगरानी विभाग में संयुक्त सचिव रमाशंकर, परिवहन विभाग में संयुक्त सचिव कृत्यानंद रंजन और योजना एवं विकास विभाग में संयुक्त सचिव रवीश किशोर शामिल हैं.

Editor's Picks