बिहारवासियों को नई सुविधा ! मोबाइल पर मिलेगी ट्रैफिक, सड़क सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं की जानकारी, बिहार पुलिस ने किया करार
पटना. ट्रैफिक की जानकारी चाहिए या फिर सड़क सुरक्षा एवं आपातकालीन सेवाओं की जानकारी, बिहार पुलिस ये सारी जानकारी अब आपके मोबाइल में पर देगी. ट्रैफिक एडवाइजरी एवं Citizen Feed back हेतु बिहार पुलिस एवं MapmyIndia के बीच गुरुवार को MoU पर हस्ताक्षर हुए. बिहार पुलिस मुख्यालय में अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) सुधांशु कुमार तथा मैपल्स मैप माई इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) अली रिजवी ने MoU पर हस्ताक्षर किए. इस पहल से अब वेब और मोबाइल आधारित प्लेटफॉम के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट, सड़क सुरक्षा व आपातकालीन सेवाओं से जुड़ी जानकारी रीयल टाइम बेसिस पर लोगों को उपलब्ध कराई जाएगी.
बिहार पुलिस ने जिस MapmyIndia से करार किया है वह एक स्वदेशी 27 वर्ष पुरानी कम्पनी है, जिसने राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल मैपिंग डाटा बेस विकसित किया है एवं लगभग सभी 4 व्हीलर निर्माता कम्पनी के साथ इसका Tie-up है। यह प्लेटफॉर्म बिहार राज्य के सभी नागरिकों के लिए उपलब्ध होगा तथा उनसे प्राप्त ट्रैफिक संबंधी सलाहों / सूचनाओं को मानचित्र आधारित पृष्ठभूमि के साथ बिना विलम्ब के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध कराया जाएगा।
ऐसे करेगा काम :यातायात से संबंधित उपरोक्त सूचनाओं को यातायात पुलिस एवं सड़क के उपयोगकर्ताओं द्वारा जिलावार Whatsapp ग्रुप के माध्यम से MapmyIndia के ट्रैफिक इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप को पोस्ट किया जाएगा, जो पुनः इनके द्वारा Real time basis पर Map पर अपलोड किया जाएगा। मुख्यतः तीन माध्यमों से ये सूचनाएं MAP/Mapple App के माध्यम से आम नागरिकों को उपलब्ध कराई जाएगी. इसमें Basic Map, पुलिस द्वारा अद्यतन की गई जानकारियां और आम नागरिक का यातायात प्रबंधन में फीडबैक प्राप्त करना शामिल होगा.
यातायात संबंधी सूचनाएं करें हासिल :
सड़क नेटवर्क की वर्तमान स्थिति यथा जल जमाव, सड़क की स्थिति और खतरे, ग्रिडलॉक, ट्रैफिक लाइट की विफलता, सड़क बंद होना और डायवर्जन की सूचना। आकस्मिक स्थिति यथा जुलूस, विरोध प्रदर्शन, रैलियों, वीआईपी मूवमेंट, दुर्घटनाएँ आदि की सूचना। सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी जैसे ब्लैकस्पॉट, खतरनाक मोड़, निर्धारित गति सीमा, गति-अवरोधक, दुर्घटना-संभावित क्षेत्र, अन्य Vulnerable Points आदि की सूचना। सामान्य जानकारी यथा हॉस्पीटल / ट्रॉमा सेन्टर, रेस्टोरेंट, पेट्रोल पम्प, रेलवे स्टेशन, टूरिस्ट पैलेस, धार्मिक स्थल, पार्किंग क्षेत्र, वेंडिंग निषिद्ध क्षेत्र, CCTV कैमरा का पोजिशन, आदि की सूचना। पुलिस प्रशासन को ये सूचनाएं केन्द्रीकृत डैशबोर्ड पर उपलब्ध होगी जिससे प्रभावी यातायात प्रबंधन में सहुलियत होगी।
इन सूचनाओं को किया जाएगा अपडेटः
अलग-अलग कारणों के चलते धरना प्रदर्शन, खराब रोड के कारण यातायात डायवर्जन की सूचना अपडेट करना। सड़क सुरक्षा संबंधी सूचना जैसे ब्लैक स्पॉट, खतरनाक मोड़, दुर्घटना संभावित स्थलों की सूचना अपडेट करना। आमजन के लिए जरूरी नजदीकी सुविधाओं अस्पताल, रेस्टोरेंट, रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डा, पर्यटक स्थलों के नाम, धार्मिक स्थलों के नाम की जानकारी। डायवर्जन के लिए कम से कम दूरी वाले सुरक्षित सड़क मार्ग को प्रदर्शित करना। उपयोगकर्ताओं के जरूरी स्थानों तक पहुँचने में मदद करने के लिए पीओआई (प्वाइंट्स ऑफ इंटरेस्ट) नेविगेशन का प्रयोग करना। गति-सीमा, पार्किंग स्थल, ट्रैफिक लाईट की जानकारी अपडेट करना शामिल करना शामिल है.
विशेष प्रावधानः
राज्य अंतर्गत होनेवाले किसी भी पर्व त्योहार, धार्मिक अनुष्ठान, राजनीतिक रैलियों, स्वतंत्रता / गणतंत्र दिवसों पर एवं अन्य विशेष परिस्थितियों में यातायात व्यवस्था में किये गए परिवर्तनों से संबंधित सूचनाएँ / Advisory Short Notice पर अद्यतन की जा सकेगी।
प्रशिक्षण एवं जन-जागरूकताः
राज्य के सभी थानों के थानाध्यक्षों / पुलिस पदाधिकारियों को Mapple App पर डाटा अपलोड करने इससे संबंधित तथ्यों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। थाना /अन्य सामाजिक संस्थानों के माध्यम से सामान्य लोगों के बीच बढ़ाई जाएगी जागरूकता।
पटना से अनिल की रिपोर्ट