Bihar Job News: बिहार राज्य के नगर निकायों और मेट्रो रेल के काम में आएगी रफ्तार, एक साथ इतने सौ जेई की हुई पोस्टिंग
Bihar Job News: बिहार नगर विकास एवं आवास विभाग ने विभिन्न निकायों, मेट्रो रेल प्रोजेक्ट और बुडको के लिए बड़ी संख्या में जेई की पोस्टिंग की है। विभाग का मानना है कि इनकी नियुक्ति से इन प्रोजेक्ट के काम में तेजी आएगी।

पटना मेट्रो रेल प्रोजेक्ट सहित बिहार के नगर निकायों और बुडको के काम की रफ्तार में अब और तेजी आएगी। इसके लिए नगर विकास एवं आवास विभाग ने एक साथ 397 जूनियर इंजीनियरों की नियुक्ति की है। इन अभियंताओं को शहरी इलाकों में चल रही विभिन्न योजनाओं और परियोजनाओं को ससमय गुणवत्तापूर्ण तरीके से लागू करने का निर्देश दिया गया है।
इन इंजीनियरों की बहाली बिहार तकनीक सेवा आयोग द्वारा की गई है। अधिसूचना के मुताबिक इलेक्ट्रिकल शाखा से 12 जेई और मैकेनिकल शाखा से 35 जेई का पदस्थापन किया गया है। साथ ही सिविल शाखा से 350 कनीय अभियंताओं को पदस्थापित किया गया है। सभी अभियंताओं को एक सप्ताह के अंदर नव पदस्थापित कार्यालय में शैक्षणिक योग्यता एवं आवासीय समेत अन्य जरूरी प्रमाण पत्रों के साथ योगदान करने का आदेश दिया गया है।
पटना मेट्रो को मिले 19 जेई
पटना मेट्रो के कार्यों को गति देने के लिए भी विभाग ने 11 सिविल, जबकि चार-चार इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल इंजीनियरों की तैनाती की है। पटना मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर को इसी साल 15 अगस्त तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। बता दें कि 15 अगस्त से मेट्रो सेवा शुरू करने की तैयारी है, ऐसे में इन जेई की नियुक्ति के काम में और तेजी आएगी।
नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार ने कहा कि 397 अभियंताओं के पदस्थापन से सम्राट अशोक भवन, प्रशासनिक भवन, जल जीवन हरियाली मिशन जैसी योजनाओं के काम में और तेजी आएगी।
बिहार सरकार के इस बड़े कदम से जल निकासी, सड़क, नाला, पेयजल आपूर्ति, भवन निर्माण और अन्य बुनियादी ढांचे की गुणवत्ता में सुधार होगा। शहरी नागरिकों को बेहतर सुविधाएं भी मिल सकेंगी।