बचपन की दोस्ती, फिर प्यार और शादी, इश्क परवान चढ़ा तो प्रेमी जोड़े की थाने में हुई शादी, पुलिसकर्मी बने बाराती

बचपन की दोस्ती, फिर प्यार और शादी, इश्क परवान चढ़ा तो प्रेमी जोड़े की थाने में हुई शादी, पुलिसकर्मी बने बाराती

वैशाली- चाँद की बातें न की कभी हमने, बस साथ का वादा पूरा था, आज बन गए एक दूजे के, अब तक जीवन अधूरा था. वैशाली जिले के बिदूपुर थाने में एक प्रेमी युगल की शादी हिंदू रीति रिवाज से हुई है जो थाना परिसर स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर में सम्पन्न हुई है. थाने परिसर में हुए इस अनोखी शादी में पुलिस वाले बाराती बनकर शामिल हुए थे. चाँद को अर्श था कि तू मेरा महबूब था! आज तो जल उठेगा आसमां ,जुड़ गया बंधन सात जन्मों का....

दरअसल मामला बिदूपुर थाना क्षेत्र के माइल गांव की है. दोनो प्रेमी युगल एक दूसरे को पीछले दस साल से एक दूसरे के संपर्क में था. लड़की चकौसन गांव निवासी राजेश सिंह की 28 वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी है. लड़के माइल गांव निवासी राजेश कुमार के 29 वर्षीय पुत्र निशांत कुमार है. जो बचपन से ही दोनों एक साथ स्कुल आना जाना पढाई पूरी किया था और धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार इतना परवान चढ़ गया की दोनो एक साथ जीने मरने को तैयार हो गए. 

दोनो एक दूसरे के जीना दुश्वार हो गया.  जानकारी लड़की वाले को लगी तो वे विरोध करना शुरु कर दिया था और मामला थाना तक पहुंच गया. सोमवार को थाने पर दोनों के परिजन और पक्षकारों की भीड़ लगी रही. तभी मामले में गहमागहमी बढ़ता देख थाना अध्यक्ष अरूण कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया और प्राथमिकी दर्ज कर लिया. 

जिसके बाद लड़की ने हाजीपुर न्यायालय में अपने स्वेच्छा से लड़के के साथ रहने की सहमति जताई है और अपने माता पिता के घर जाने से इंकार कर दिया. बयान के बाद प्रेमिका शादी कर अपने प्रेमी निशात के घर जाने को जिद्द पर डटी रही जिसके बाद बिदुपुर थाना परिसर स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर में ही पुलिस के मौजूदगी में हिंदू रीति रिवाजों से शादी करवा दी गई. न जाने कितने बरसों से तुमसे प्यार जताया है,आज शब्द गुम हैं, जब तेरा हाथ मेरे हाथ में आया है और दोनों प्रेमी युगल को पुलिस वालों ने सुखी दांपत्य जीवन आशीर्वाद दिया.

रिपोर्ट-ऋषभ कुमार

Editor's Picks