Bihar News : चिराग पासवान की शर्त मंजूर नहीं ! झारखंड में लोजपा- आर को भाजपा का बड़ा झटका
Bihar News : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के झारखंड विधानसभा चुनाव में अकेले उतरने के ऐलान के बाद भाजपा ने उन्हें जवाब दिया है. असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने मंगलवार को रांची पहुंचकर चिराग पासवान के ऐलान पर उन्हें जवाब दिया. हिमंत ने कहा कि झारखंड में एनडीए के घटक दल के रूप में पहले ही आजसू और जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला हो चुका है. उन्होंने कहा कि एनडीए के हमारे गठबंधन को केंद्रीय नेतृत्व से मंजूरी मिली है. इसमें भाजपा का किन दलों के साथ झारखंड में सीटों का बंटवारा कर उतरना है वह तय है.
उन्होंने कहा कि चिराग पासवान को लेकर जो बातें सामने आई हैं उसमें फ़िलहाल कोई निर्णय नहीं हुआ है. चिराग पासवान के दल लोजपा (आर) को लेकर सारी चर्चा दिल्ली में होगी. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व यह तय करेगा कि किन दलों के साथ झारखंड चुनाव में उतरना है. जैसे ही हमें दिल्ली से निर्देश मिलेंगे, हम उसे लागू करेंगे. फ़िलहाल झारखंड में एनडीए के तीनों दल भाजपा, आजसू और जदयू हैं जिनके बीच सीटों का बंटवारा होना है.
दरअसल, चिराग पासवान ने झारखंड में विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. वे दो दिन पहले भी धनबाद गए थे. वहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए झारखंड को अपने पिता रामविलास पासवान की कर्मभूमि बताया था. चिराग ने बिना भाजपा या एनडीए का नाम लिए हुआ कहा था कि वे झारखंड विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर पूरी तरह तैयार हैं. इसमें उनके पास सारे विकल्प खुले हैं. वे गठबंधन के साथ या अकेले भी चुनाव में उतर सकते हैं. चिराग के इस ऐलान से भूचाल मच गया.
चिराग की पार्टी कई सीटों पर झारखंड में चुनाव लड़ने को लेकर दावा ठोक रही है. हालांकि भाजपा की ओर से पहले ही कहा जा चुका है कि जदयू और आजसू के साथ ही उनका गठबंधन होगा. इस वर्ष के अंत तक होने वाले झारखंड विधानसभा चुनाव में एनडीए पूरी ताकत से उतरना चाहती है. लेकिन चिराग ने अपने ऐलान से भाजपा की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में अब हिमंत ने फिर से साफ कर दिया है कि अब तक चिराग के दल को झारखंड में एनडीए के साथ लेकर चलने पर कोई फैसला नहीं हुआ है. इस पर जो भी फैसला होगा वह भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व करेगा.