BIHAR NEWS: सनकी पिता ने पहले की बेटी की हत्या, फिर बेडरूम में किया दफन, कब्र पर करता रहा आराम
MOTIHARI: बिहार के पूर्वी चंपारण में एक कलयुगी पिता की हैवानियत सामने आई है। जहां नशे में धूत पिता ने पहले अपनी बेटी की हत्या की फिर उसके शव को बेडरूम में दफन कर दिया। यहीं नहीं नशेड़ी पिता ने गढ्ढे में चार किलो नमक भी डाल दिया और आराम से रुम में सोता रहा। जानकारी अनुसार पूरी घटना पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मुरला गांव की है।
जहां एक सनकी पिता ने पहले अपनी बेटी की हत्या की और शव को बेडरूम में ही दफ्न कर आराम से सोता रहा। बेटी की लाश जल्दी गल जाए इसके लिए हत्यारे पिता ने गड्ढे में चार किलो नमक भी डाल दिया था। दरअसल, भगवान दास नाम के शख्स के घर उसके शराब पीने को लेकर घरेलू विवाद हो गया था।
झगड़े के बाद पति से बचने के लिए पत्नी पड़ोसी के घर चली गई। इसके बाद शराब पीने को लेकर आरोपी भगवान दास का अपनी बेटी रानी से भी झगड़ा होने लगा। इससे गुस्साए आरोपी ने हैवानियत की सभी हदें पार कर गला दबाकर बेटी की हत्या कर दी। वहीं इस मामले की पुष्टि करते हुए मोतिहारी एसपी ने कहा कि रामगढ़वा थाना क्षेत्र में ये घटना घटित हुई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लड़की का शव कब्र से निकालकर बरामद कर लिया है और इस मामले में एक गिरफ्तारी भी हुई है।