BIHAR NEWS : बांका में करंट की चपेट में आने से ई रिक्शा चालक की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
BANKA : बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के सूडीहारी गांव में बुधवार की संध्या करीब 8:00 बजे करंट की चपेट में आने 22 वर्षीय ई रिक्शा चालक की मौत हो गई। मृतक युवक सुरीहारी गांव निवासी सिकंदर झा का पुत्र सनी कुमार झा बताया जा रहा है।
वही मृतक को परिजनों ने आनन फानन में उपचार के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता सिकंदर झा ने बताया कि उनका पुत्र अपने घर के दरवाजा पर ई रिक्शा की बैटरी को चार्ज करने के लिए तार लगा रहा था।
तभी विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आकर मूर्छित होकर गिर गया । परिजनों के द्वारा अस्पताल लाया गया जहां रेफरल अस्पताल में चिकित्सक के द्वारा युवक को मृत घोषित कर दिया गया। युवक की मौत की खबर सुन परिजनों में कोहराम मच गया।
बांका से चंद्रशेखर कुमार भगत की रिपोर्ट