HAJIPUR में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार की मौत, साथ में मौजूद साथी को पटना किया रेफर
HAJIPUR : हाजीपुर वैशाली थाना क्षेत्र के लालगंज सरेयां मार्ग स्थित भगवानपुर रती कोल्ड स्टोर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक की मौत हो गयी, वहीं बाइक पर पीछे बैठा एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक मुजफ्फरपुर जिले के पारु पाना क्षेत्र के शेख मोहम्मद गांव निवासी का नारायण सिंह के पुत्र रामदेव सिंह बताया गया है। वहीं धायत की पहचान तातगंज थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी कृष्णा सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची वैशाली थाना की पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायत अधेड़ कृष्णा सिंह का प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। मौत के बाद पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार को पारु पानादर केल मोहम्मद गांव निवासी रामदेव सिंह अपने बहनोई के साथ बाइक से बहन के घर तालगंज थाना क्षेत्र के माइल पकड़ी गांव आ रहे थे. इसी दौरान देशाती थाना क्षेत्र के लालगंज-सरेयां मार्ग स्थित भगवानपुर रती कोल्ड स्टोरेज के पास सरेयां के तरफ से आ रहे किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। ठोकर खाने से बाइक सवार दोनों लोग घायल हो गए। मौके पर जुटे लोगों ने घटना की जानकारी वैशाली थाना की पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पानी कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आनन-फानन में दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. बताया गया कि सदर अस्पताल में डॉक्टर ने जांच के बाद रामदेव सिंह को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जानकारी मिलते ही परिजन सदर अस्पताल पहुंच गये. वृद्ध की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि अज्ञात वाहन की ठोकर से एक वृद्ध की मौत हो गयी है. दूसरा गंभीर रूप से घायल है शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिजनों ने किसी प्रकार का अवेदन नहीं दिया है।
REPORT - RISHAV KUMAR