BIHAR NEWS: मुखिया बनने से पहले ही पूरे रंग में आ गए चुनाव में उतरे उम्मीदवार, बेवजह मारपीट-अभद्रता को लेकर केस दर्ज

KHAGARIA: जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के भरतखण्ड गांव मे बीते 29 सितंबर को मध्य विद्यालय, मकतब के पास चुनाव के विषय में पता करने गए व्यक्ति को बातों ही बातों में मुखिया पद के प्रत्याशी रंजेश मंडल और तौसीफ हसन ने गाली गलौज करने लगा एव धक्का दिया।

दूसरी ओर बताया जा रहा है कि तौसीफ हसन ने मध्य विद्यालय मकतब के पास पीलिंग स्पेंट का काम करके बाहर निकल कर घूम रहा था। उसी समय राजेश मंडल पिता, सतीश मंडल, ग्राम पोस्ट भराखण्ड, थाना परबत्ता, जो एक मुखिया प्रत्याशी हैं, वह बहस एव गाली गलौज करने लगा एवं उसके साथ आये भतीजे छोटू कुमार मंडल पिता मो चूल्हे मंडल ने आदि ने मारपीट करने लगा। 

वहीं मौके पर भरतखण्ड थाना प्रभारी ने बताया कि वही छोटू कुमार मंडल एव तौसीफ हसन के द्वारा लिखित आवेदन दिया गया है मामलों को दर्ज कर गिरफ्तार के लिए छापेमारी कर रहे हैं। जल्द ही गिरफ्तार कर लेंगे।