Bihar news: जमुई में फर्जी आईपीएस अधिकारी धराया, नकली रिवाल्वर भी बरामद,जांच में जुटी पुलिस
जमुई: जमुई से एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे एक लड़के को जमुई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। गिरफ्तार युवक अपना नाम मिथिलेश कुमार बता रहा है जो की अपना घर गोवर्धनबीघा थाना हलसी जिला लखीसराय बता रहा है।
इस युवक को सिकंदरा थाना की पुलिस ने सिकंदरा शहर के बंधन बैंक के समीप से गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस लड़के से सिकंदरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह पूछताछ कर रहे है। प्रथमदृष्टया यह मामला पूरी तरह से फर्जी आईपीएस अधिकारी बन कर ठगी करने का लग रहा है।
उक्त युवक के साथ एक पल्सर आरएस 200 बाइक भी जब्त की गई है। यह युवक आईपीएस की वर्दी पहनकर सिकंदरा में घूम रहा था। यह युवक अपने साथ एक नकली पिस्टल भी रखे हुए था। यह युवक पूछताछ करने पर किसी खैरा के रहनेवाले मनोज सिंह का नौकरी के नाम पर 2 लाख देने की बात कर रहा है और आज ही इस वर्दी और नकली पिस्टल दी गई है।
सिकंदरा पुलिस फिलहाल उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जांच के बाद इस मामले में खुलासा होने की संभावना है।
रिपोर्ट- सुमित सिंह