प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा पर बिहार सरकार का अनूठा कदम, 50 हजार परिवारों को नए घर की चाभी थमाई

प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन और विश्वकर्मा पूजा पर बिहार सरकार का अनूठा कदम, 50 हजार परिवारों को नए घर की चाभी थमाई

HAJIPUR : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन के साथ आज निर्माण के देवता भगवान् विश्वकर्मा  का भी दिन है। ऐसे में इस ख़ास दिन को बिहार सरकार ने अपने एक फैसले से ख़ास बना दिया है। बिहार सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन और  विश्वकर्मा पूजा वाले दिन बिहार में 50 हजार परिवारों को गृह प्रवेश करवाया है।

प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बिहार सरकार ने विशेष अभियान चला कर बिहार भर के 1 लाख 21 हजार परिवारों का चयन किया और 89 हजार परिवारों को घर बनाने के लिए लोगो के खाते में पैसे ट्रांसफर किया है। इनमें से 50 हजार परिवारों की पूरी राशि देने के बाद नए घर की चाबी थमा दी गई है।  ख़ास बात ये है की ये पूरा अभियान महज 15 दिनों पूरा किया गया है   .... 

ग्रामीण विकास विभाग ने हाजीपुर में कार्यक्रम के दौरान नए मकान पाने वाले परिवारों को चाभी थमाई है। हाजीपुर के बीका में आयोजित कार्यक्रम में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बेहद कम समय में पूरा किये गए इस ख़ास अभियान के लिए प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री और अपने विभाग के अधिकारियों की सराहना की है। 

मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि आज राज्य भर में 50 हजार से ज्यादा लोगो को हमलोगो ने आज गृह प्रवेश कराया है और इसके लिए भारत सरकार और देश के प्रधानमन्त्री और बिहार के मुख्यमंत्री जी को भी धन्यवाद देना चाहते हैं कि हमारे अधिकारियों ने 15  दिनों में 89 हजार के आस पास को हमने स्वीकृति दिया है। जिसमें स्वीकृति के बाद आज 50 हजार से ज्यादा लोग गृह प्रवेश कर रहे हैं।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks