Bihar news: फिर कठघरे में खड़ी हुई बिहार पुलिस, वैशाली में पुलिस को चकमा देकर 2 शराब तस्कर हुए फरार, मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची थी टीम

Bihar news: फिर कठघरे में खड़ी हुई बिहार पुलिस, वैशाली में पुलिस को चकमा देकर 2 शराब तस्कर हुए फरार, मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची थी टीम

VAISHALI: बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। बावजूद इसके बिहार में एक के बाद शराब कारोबारी पुलिस के गिरफ्त में आ रहे हैं। शराब का अवैध कारोबार राज्य में जोरी है। वहीं पुलिस इन कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई कर रही है। लेकिन कई बार आरोपी पुलिस से भी 10 कदम आगे निकल रहे हैं और पुलिस को चकमा देकर अस्पताल से या तो थाने ले जाते समय या फिर थाने से ही फरार हो जा रहे हैं। ऐसे मामलों से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला वैशाली से सामने आया है। जिसके बाद उत्पाद विभाग कटघरे में खड़ी हो गई है।

दरअसल, हाजीपुर सदर अस्पताल में उस समय अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया जब दो शराब कारोबारी पुलिस को चकमा देकर सदर अस्पताल से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। फरार हुए दोनों शराब कारोबारी के गिरफ्तारी के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। सदर अस्पताल से दोनों कारोबारी के भागने मामले में उत्पाद विभाग के संबंध होमगार्ड पर नगर थाने में प्राथमिक की दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग की टीम ने अभियान चलाकर 6 शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया था। जिसका मेडिकल कराने सदर अस्पताल में लाया गया था। मेडिकल चेकअप के दौरान दो शराब कारोबारी ने होमगार्ड जवान को चकमा देकर मौके से फरार हो गए। दोनों शराब कारोबारी बिदुपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अनिल कुमार और दीपक कुमार बताए जा रहे हैं।  


दोनों शराब कारोबारी के खिलाफ उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाने में प्राथमिक दर्ज कराई है। दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार करने के लिए उत्पाद विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। बता दें कि अस्पताल से आरोपियों के फरार होने के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। बीते दिन ही कुख्यात अपराधि प्रिंस पटना के पीएमसीएच अस्पताल से फरार हो गया था जिसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने इनाम की भी घोषणा की है। 

हाजीपुर से ऋषभ की रिपोर्ट

Editor's Picks