वैशाली में सड़क हादसे में मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल, परिजनों में मचा कोहराम
वैशाली में सड़क हादसे में मासूम की मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल, परिजनों में मचा कोहराम
वैशाली- नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के पास टोटो रिक्शा की ठोकर से 5 वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना स्थल पर ही मासूम की दर्दनाक मौत हो गई. मौत से गुस्साए लोगों ने सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर आगजनी की, वहीं घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया
मृतक मासूम का नाम राकेश कुमार था.राकेश कुमार नगर थाना क्षेत्र के क्रांति चौक कौन हारा रोड निवासी संजय मलिक का पुत्र था. राकेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था.
जब हादसा हुआ तब राकेश अपने घर के दरवाजे पर खेल रहा था .तेज रफ्तार टोटो रिक्शा ने खेल रहे राकेश को ठोकर मारी. धक्का मारने के बाद टोटो चालक मौके से भागने में कामयाब हो गया. स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा को पकड़ लिया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे. पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर डटे रहे. वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया.
रिपोर्ट- ऋषभ कुमार