Bihar News: बिहार के एक IG और एक SP रैंक के अधिकारी जा रहे छुट्टी पर, ये अफसर रहेंगे चार्ज में...

Bihar News: बिहार के एक IG और एक SP रैंक के अधिकारी जा रहे छुट्टी पर, ये अफसर रहेंगे चार्ज में...

BIHAR NEWS:  बिहार कैडर के दो आईपीएस अधिकारी छुट्टी पर जा रहे हैं. अवकाश पर जाने की इजाजत गृह विभाग की तरफ से दे दी गई है. दोनों अधिकारियों के छुट्टी पर जाने के कारण दूसरे आईपीएस अधिकारी को दैनिक कार्यों का प्रभार दिया गया है. अवकाश पर जाने वालों में एक आईजी स्तर के अधिकारी हैं तो दूसरे एसपी रैंक के.  

दो आईपीएस अधिकारियों को दैनिक कार्यों का प्रभार

पुलिस महानिरीक्षक सह अपर महा समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एम. सुनील कुमार नायक 16 दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं. ये 3 अक्टूबर से लेकर 18 अक्टूबर तक उपार्जित अवकाश में रहेंगे. आईजी सह अपर महा समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी सुनील कुमार नायक के अवकाश अवधि में रहने के दौरान भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक मृत्युंजय कुमार चौधरी को प्रभार दिया गया है. ये आईजी के दैनिक कार्यों को निबटायेंगे. वहीं, गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा राजीव रंजन-1 भी 12 दिनों की छुट्टी पर जा रहे हैं. यह 21 अक्टूबर से 1 नवंबर 2024 तक अवकाश में रहेंगे.इनके अवकाश में रहने के दौरान अपर निदेशक सह सहायक राज्य अग्नि सामान पदाधिकारी-1 इनके दैनिक कार्यों के प्रभार में रहेंगे. इस संबंध में गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 

Editor's Picks