BIHAR NEWS : लखीसराय में जदयू का बड़ी तैयारी, कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए साहिल सिंह
लखीसराय. जदयू ने लखीसराय में अपने संगठन को सशक्त करने की दिशा में अहम पहल की है. पार्टी लगातार जिले में अलग अलग स्तर पर नेताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दे रही है. इसी क्रम में लखीसराय जिला जनता दल यूनाइटेड ने कार्यकारिणी सदस्य एक रूप में साहिल कुमार सिंह को जगह दी है.
लखीसराय जिला जदयू अध्यक्ष रामानंद मंडल ने गुरुवार को साहिल कुमार सिंह को कार्यकारिणी सदस्य पद पर नियुक्त किया. उन्होंने कहा कि साहिल के इस पद पर आने से पार्टी की लखीसराय इकाई को मजबूत करने में पूर्ण सहयोग मिलेगा. गौरतलब है कि साहिल कुमार सिंह जिले के बड़हिया के वार्ड नंबर 1 निवासी हैं.
मुंगेर संसदीय क्षेत्र में आने वाले लखीसराय में आने वाले दिनों में सियासी लड़ाई जोरदार हो सकती है. यहां से जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह सांसद हैं. अगले लोकसभा चुनाव के पहले जदयू हर स्तर पर पार्टी को जिले में मजबूत करने में लगी है. लखीसराय विधानसभा क्षेत्र को जदयू को मजबूत गढ़ माना जाता है.