BIHAR NEWS: आरसीपी को इस्पात मंत्री बनाए जाने पर जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां, काटे केक

छपरा: जद(यू)के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह को केन्द्रीय इस्पात मंत्री बनाये जाने पर सारण जद (यू०) नेताओं में खुशी की लहर है। कार्यकर्ताओं ने जद(यू) नेता डॉ अशोक कुशवाहा के सलेमपुर छपरा स्थित कार्यालय पर "खुशी उत्सव" कार्यक्रम का आयोजन किया। जद(यू) नेताओं ने एक-दुसरे को लड्डू खिलाकर एवं अबीर-गुलाल लगाकर खुशियां मनाई। 

इस मौके पर डॉ अशोक कुशवाहा ने कहा कि आरसीपी सिंह इस्पात मंत्रालय के माध्यम से अपनी काबिलियत का परिचय देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे एवं देश को इस्पात के क्षेत्र में अव्वल एवं सर्वोच्च मुकाम तक पहुचाने का काम करेंगे। 

कार्यक्रम में डॉ अशोक कुशवाहा के अतिरिक्त सारण लोकसभा के जद (यू) महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी शोभा देवी, जद(यू) व्यावसायिक प्रकोष्ठ बिहार के सचिव रमेश प्रसाद गुप्ता, सारण जिला जद (यू) मीडिया सेल के संयोजक मो फिरोज आलम, बड़हरिया विधान सभा के प्रभारी प्रो डॉ इन्द्रकांत शर्मा उर्फ बब्लू जी, जद(यू) व्यावसायिक प्रकोष्ठ बिहार के उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, जद(यू) व्यावसायिक प्रकोष्ठ सारण के अध्यक्ष अजय प्रसाद, अधिवक्ता मनोज कुमार, जद(यू) नेता शशिभूषण गुप्ता, जद(यू) व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष राजू कुमार, विकास कुमार, पूनम गुप्ता, लल्ला हर्षित, प्रकाश राज आदि उपस्थित थे।