ROAD ACCIDENT IN HAJIPUR : अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आया कबाड़ीवाला, इलाज के दौरान हुई मौत

ROAD ACCIDENT IN HAJIPUR : अनियंत्रित ऑटो की चपेट में आया कबाड़ीवाला, इलाज के दौरान हुई मौत

HAJIPUR : जिले के नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर में अनियंत्रित ऑटो ने एक किशोर को कुचल दिया। जिससे किशोर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल किशोर को स्थानीय लोगों और परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर लाया गया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक किशोर की पहचान सीतामढ़ी जिले के रहने वाले राजेश महतो 9 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार बताया गया है। 

जानकारी के मुताबिक किशोर बकरी लेकर अपने घर आ रहा था तभी जढुआ के तरफ से आ रही तेज रफ़्तार ऑटो ने उसे कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। मृतक के पिता किराए के मकान में मीनापुर में रहते हैं और कबाड़ी चुनने का काम करते हैं‌। किशोर की मौत हो जाने से परिजनों में कोहराम  मच गया है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

मौके पर पहुंचे नगर थाने की पुलिस ने किशोर के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Editor's Picks