Bihar News: बाढ़ और बारिश को लेकर शिवहर जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द, डीएम ने दिया आदेश

Bihar News: बाढ़ और बारिश को लेकर शिवहर जिले के सभी अधिकारियों की छुट्टी रद्द, डीएम ने दिया आदेश

Bihar News: शिवहर जिला प्रशासन ने 25 सितंबर से लेकर 28 सितंबर तक बिहार के शिवहर में आंधी तूफान के साथ भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, मौसम विभाग के भारी बारिश अलर्ट को देखते हुए आज समाहरनालय कक्ष में समिक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें शिवहर  जिलाधिकारी विवेक रंजन मेत्रैय द्वारा, संबंधित पदाधिकारी को महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिया गया .

साथ ही बाढ़ के पूर्व तैयारी का भी समीक्षा किया गया ।उक्त जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा, "आज और अगले तीन दिन काफी बारिश होने की संभावना जताई गई। सभी जिला प्रशासन को आपदा की तैयारी करने का निर्देश मिला है आज हमने एक बैठक की जिसमें तैयारियों की समीक्षा की गई.

सभी आधिकारियों को लगातार स्थिति पर नजर रखने को कहा गया है,हम पूरी तरह से तैयार हैं।जिला प्रशासन शिवहर ने संभावित बाढ़ और भारी बारिश को लेकर सभी अधिकारियो की छुट्टी रद्द कर दी गई है।अभियंताओं को लगातार तटबंध पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

 जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैंत्रेय ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है ,ताकि किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके, जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है, वही बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है।

रिपोर्ट- मनोज कुमार

Editor's Picks