Police got success : कैमूर में अंतराज्यीय बाइक चोरों का गिरोह पकड़ाया, सरगना भी फंसा के चंगुल में
KAIMUR : जिले में बढ़ रही बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने की दिशा में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। यहां दुर्गावती पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के मुख्य सरगना सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी हुए पांच बाइक भी जब्त किया है। फिलहाल, इन सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और उत्तर प्रदेश से इनका आपराधिक इतिहास खंगालने का प्रयास किया जा रहा है।
कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया दुर्गावती पुलिस को गुप्त सूचना मिला था उत्तर प्रदेश के इलिया का रहने वाले विजेंद्र चौहान जो कैमूर में चोरी की बाइक से घूम रहा है। चोरी की बाइक के साथ उसे सीसीटीवी फुटेज में देखा गया। जिसके बाद पुलिस उसको गिरफ्तार कर ली। उसकी निशान देही पर उसके चार और साथी को गिरफ्तार किया गया।
इन सभी के निशानदेही पर पांच चोरी की बाइक को बरामद किया गया है। इन सब से पूछताछ करने पर पता चला कि विजेंद्र चौहान वाहन चोर का मास्टरमाइंड है जो घूम-घूम कर बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करता था।
बताया जा रहा है कि जिले में अगस्त से लेकर अब तक कुल 21 बाइक, दो ट्रैक्टर, और चार साइकिल को पुलिस ने बरामद कर लिया है और 17 वाहन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।