Bihar news: तैयारियों पर फिरा पानी,भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री नीतीश दौरा रद्द

Bihar news: तैयारियों पर फिरा पानी,भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री नीतीश दौरा रद्द

कटिहार में भारी बारिश के कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित यात्रा हुआ रद्द, आज कटिहार मे कई योजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के साथ-साथ बरारी विधानसभा मे विस्थापितों के लिए बसगीत पर्चा वितरण कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे सूबे के मुख्यमंत्री,ख़राब मौसम को देखते हुए फिलहाल कार्यक्रम को रद्द किया गया है आगे मौसम मे सुधार होते हीं फिर से जल्द   आयोजित हो सकता है मुख्यमंत्री के कार्यक्रम.

बता दें मुख्यमंत्री कटिहार में करीब 300 करोड़ से अधिक की योजनाओं की सौगात देने वाले थे. गुरुवार को हेलीकॉप्टर से शहर के बीएमपी सात के मैदान में उतरना तय था. बीएमपी मैदान में हेलीपैड निर्माण को अंतिम रूप दिया गया था. 

बीएमपी सात मैदान से मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से बरारी के जदयू विधायक विजय कुमार सिंह के आवास पर अल्पाहार करने के बाद सीएम मिरचाईबाड़ी में नव निर्मित जिला अतिथि गृह का उद्घाटन करते. जिला अतिथि गृह के उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री हाजीपुर स्थित महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में नवनिर्मित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस का लोकार्पण करने वाले थे.

 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, महिला आइटीआइ कैंपस से सीएम सहायक थाना के नव निर्मित भवन सहित विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने का कार्यक्रम तय था. यहां के बाद सीएम हेलीकॉप्टर से बरारी के बीएम कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम विस्थापित परिवारों को बासगीत पर्चा बांटने का कार्यक्रम तय था

. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी थी. तैयारी पूरी हो गई थी लेकिन भारी बारिश के कारण सीएम का दौरा रद्द हो गया है.

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह



Editor's Picks