बीसैप कैंप के कमरे में दो दिन से फंदे पर लटक रहा था जवान का शव, दुर्गंध आने के बाद साथी कर्मियों को मिली खबर

बीसैप कैंप के कमरे में दो दिन से फंदे पर लटक रहा था जवान का शव, दुर्गंध आने के बाद साथी कर्मियों को मिली खबर

BUXER : बक्सर जिले के डूमरांव स्थित बी सैप कैंप से बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक कमरे में बीएमपी जवाव का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। हैरान करनेवाली बात यह है कि शव दो दिन से कमरे में लटक रहा था। लेकिन, किसी ने उसकी खोज खबर नहीं ली कि उसकी हाजिरी बन रही है या नहीं। जब उसके शव से दुर्गंध आना शुरू हुआ तो बीएमपी में तैनात अन्य जवानों ने कमरे में गया तो देखा कि अजय राय शव फंदे से झूल रहा था. जिसके बाद वरीय अधिकारियों के साथ ही डुमराव थाना को भी सूचना दी गई। मृत जवान की पहचान अजय राय(35), सहरसा निवासी के रूप में हुई है। वह 2008 बैच का सिपाही था

मिली जानकारी के अनुसार मृत सिपाही कुछ दिन पूर्व गांव से छुट्टी समाप्त होने के बाद कैंप आया था. अपने कमरे में फंदे से कब झूल गया इस बात की जानकारी किसी को नहीं हुई. अहले सुबह जब कैम्प में बदबू आने लगी तो सिपाहियों ने मृतक के कमरे की तरफ जाकर देखा तो सभी हक्का बक्का रह गए. कमरे के अंदर अजय कुमार राय का शव फंदे से झूल रहा था. शव से काफी बदबू आ रही थी

परिजनों को किया गया सूचित

मामले को लेकर डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस गेट को तोड़ शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। शव देखने से लगता है कि दो दिन पहले ही जवान ने आत्महत्या किया है। कोई सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि आखिर जवान ने आत्महत्या क्यों किया। मौत की सूचना परिजनो को भी दे दी गई है।

"शव को कब्जे में लेकर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही परिजनों को भी इसकी जानकारी दे गई है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने के बाद खुलासा हो पाएगा. परिजनों से बात की चा रही है." -शम्भू कुमार भगत, डुमरांव थानाध्यक्ष

Editor's Picks