MURDER IN HAJIPUR : मिठाई दुकान मालिक की लाठी डंडे से पीटकर की हत्या, गांव के कुछ लोगों से हुआ था झगड़ा
HAJIPUR : वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहसी सैदपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार बहसी गांव में बदमाशों ने लाठी डंडे लोहे का राड से मारपीट कर मिठाई दुकानदार 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिवार वालों का रोते-रोते बुरा हाल है। मृतक की पहचान स्थानीय 55 वर्षीय ललन सिंह के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन, जंदाहा एवं बहसी ओपी के पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटे हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
मृतक के परिवार वालों के द्वारा हत्या करने वाले कुछ लोगों का नाम पुलिस को बताया गया। पुलिस बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए क्षेत्र में लगातार छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक़ जंदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहसी गांव के स्वर्गीय हरदेव सिंह के पुत्र 55 वर्षिय ललन सिंह की बहसी चौक पर हैप्पी स्वीट हाउस की नामक दुकान चलाते हैं। ललन सिंह के अपने ही गांव के सतेंद्र सिंह और उनके बेटों के साथ आज दिन के एक बजे के लगभग में कुछ कहा सुनी हुई थी। जिसको लेकर सतेंद्र सिंह और उनके बेंटो ने ललन सिंह के साथ धारदार हथियार से मारपीट करने लगे। जिससे ललन सिंह बुरी तरह घायल हो गए। लोगों ने इलाज के लिए महुआ के निजी अस्पताल में ले जाने के दौरान रास्ते में ही ललन सिंह की मौत हो गई।
लोगों ने जन्दाहा पुलिस को सूचना दिया उसके बाद महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन जंदाहा थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अरविंद पासवान अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, अखिलेश कुमार पुलिस बलों के साथ पहुंच शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। और अपराधियो का धर पकड़ में जुट गई है। मृतक की पत्नी संजू देवी दो पुत्र हैप्पी और प्रिंस और एक विवाहित पुत्री खुशबू कुमारी का रो रो कर बूरा हाल है।
घटना के संबंध में महुआ एसडीपीओ सुरभ सुमन ने बताया कि बहसी में मारपीट में एक बुजुर्ग घायल हो गए। इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थानीय थाना की पुलिस पदाधिकारी शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिए हैं। मृतक के परिवार के द्वारा कुछ लोगों का नाम बताया गया है। उसके गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। मृतक के परिवार के द्वारा लिखित आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है।