Bihar News: बांका में पोखर में डूबने से किशोर की मौत, परिजनों ने हत्या की जताई आशंका
बांका- जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के पवई गांव स्थित चप्फा बहियार के कैथा पोखर में डूब कर 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। मृतक किशोर पवई हरिजन टोला निवासी पिंटू दास का पुत्र सोनू कुमार था।
पिंटू दास ने बताया कि शुक्रवार के करीब 11:00 बजे उनका पुत्र घर से निकला जो शनिवार की देर रात्रि तक घर वापस नहीं आया। काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चल पाया। वही आज रविवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा पोखर में एक युवक की डूबने का शोर सुन परिवार संग जब वहां पहुंचे तो देखा उनके पुत्र का शव पानी की सतह पर तैर रहा है।
शव को देख परिवार के सदस्य दहाड़ मार कर विलाप करने लगे जिससे आसपास खड़े ग्रामीणों की भी आंखें नम हो गई। मौके पर बहन चांदनी व पिता के द्वारा पुत्र की हत्या कर पोखर में फेंकने का आरोप भी लगाया।
बता दें कि मृतक किशोर तीन बहन और दो भाई है। जिसमें भाइयों में वह बड़ा था। सूचना मिलने पर अमरपुर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु बांका भेजने की तैयारी में जुट गई है।
थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- चंद्रशेखर कुमार भगत