Bihar news: निगरानी विभाग शिकायतों के निबटारे लिए ला रहा 'पोर्टल', अधिकारियों-कर्मियों की चल-अचल संपत्ति पर नियमानुसार हो कार्रवाई

Bihar news,Vigilance department, निगरानी विभाग, नीतीश कुमार, nitish kumar, bihar breaking news

Bihar news: निगरानी विभाग शिकायतों की जांच के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार कर रहा है. निगरानी विभाग के प्रधान सचिव अरविंद चौधरी ने आज इस संबंध में समीक्षा बैठक की. जिसमें विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारी शामिल हुए. निगरानी विभाग के स्तर से संबंधित विभागों को भेजे गए परिवारो की जांच यथाशीघ्र निबटाने का आदेश दिया गया है. 

निगरानी विभाग के प्रधान सचिव ने सभी विभागों के मुख्य निगरानी पदाधिकारियों से कहा कि अपने-अपने विभागों में लंबित अभियोजन स्वीकृति को तत्परता से निर्णय लेकर शीघ्र निष्पादन करें. निगरानी विभाग के प्रधान सचिव ने सभी तकनीकी एवं अन्य विभागों में संचालित योजनाओं को रैंडम जांच करने का भी निर्देश दिया है.

निगरानी विभाग की तरफ से बताया गया है कि संबंध संबंधित जिलों,विभाग को भेजे जा रहे परिवाद पत्र के समय से निष्पादन के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया जा रहा है. पोर्टल विकसित होने के बाद सभी तरह की शिकायत इसी पोर्टल के माध्यम से विभागों एवं जिलों को हस्तांतरित किए जाएंगे .जिसका निष्पादन कर पोर्टल के माध्यम से ही प्रतिवेदन दिया जाएगा .निगरानी विभाग की बैठक में सरकारी सेवकों द्वारा चल ,अचल संपत्ति क्रय-विक्रय किए जाने के संबंध में बिहार सरकारी सेवक  आचार नियमावली के प्रावधानों के तहत नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. साथ ही विभागीय कार्यवाही को प्रारंभ करते समय प्रपत्र-क के गठन पर विशेष ध्यान देने को भी कहा गया .बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक मुख्यालय जे.एस गंगवार ,विशेष निगरानी इकाई के एडीजी पंकज दाराद के अलावे अन्य अधिकारी मौजूद रहे. 

Editor's Picks