Bihar News : मां को बाइक पर बैठाकर घूमने निकला था युवक, तभी सामने से आ रही कार ने मार दी टक्कर, और फिर...

मसौढ़ी। (Bihar News) अनुमंडल क्षेत्र में आये दिन तेज रफ़्तार की वजह से सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला मसौढ़ी अनुमंडल के धनरुआ थाना क्षेत्र की है जहां सड़क हादसे में एक महिला की मौत की मौत हो गई। वहीं महिला के साथ मौजूद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसके इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

घटना के बारे में बताया गया कि  बाइक चला रहा युवक का नाम सुमित कुमार है। रविवार को वह अपनी मां के लेकर कहीं जा रहा था, इसी दौरान शरमा रेलवे गुमटी के पास दूसरी तरफ से आ रही कार ने सुमित की बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों मां बेटे सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये।स्थानीयों की मदद से दोनों को नजदीकी अस्पताल में इलाज हेतू भर्ती करवाया गया। इलाज के दौरान सुमित की माँ ने दम तोड़ दिया। वहीं सुमित का इलाज अभी भी जारी है। उसकई जगह गंभीर चोटें आईं हैं।

फिलहाल रोड एक्सीडेंट के मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है और हादसे के दौरान जिस कार से टक्कर हुई है, उसकी तलाश शुरू कर दी गई है।