Bihar news: चोर के शोर मचाने से माफ नहीं हो जाता उसका गुनाह.... राजद के राजभवन मार्च पर BJP का हमला
PATNA: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने राजद के राजभवन मार्च पर तंज कसते हुए कहा कि चोर को शोर मचाने से उसका गुनाह माफ नहीं हो जाता। राजद की इस नौटंकी से लोग 2005 के पहले का बिहार भूल नहीं जाएंगे।
BJP प्रवक्ता मिश्र ने रविवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि असल में राजद मवालियों की पार्टी है। उपद्रव कर शांति व्यवस्था को भंग करना इनकी फितरत है। राजभवन मार्च के बहाने राजद के उपद्रवी तत्वों ने एक बार फिर राह चल रहे लोगों को परेशान किया है। श्री मिश्र ने कहा कि तेजस्वी और राजद के दूसरे नेता की इस नौटंकी से राजद प्रमुख लालू प्रसाद के पाप धूल नहीं जाएंगे। बिहार में पति-पत्नी का शासनकाल इतिहास में काले अध्याय के रूप में दर्ज हो चुका है। श्री मिश्र ने कहा कि राजद के लोग आज राजभवन मार्च कर रहे हैं, शीघ्र ही राजद के शीर्ष नेताओं को जेल की ओर कूच करना पड़ेगा। श्री मिश्र ने कहा कि बिहार में कानून का राज है। लेकिन, यह लालटेन की रोशनी में नहीं दिख सकता। देखने के लिए एनडीए सरकार की एलईडी चाहिए। भैंस जैसी राजद नेताओं की मोटी चमड़ी से विकास को महसूस नहीं किया जा सकता। कहा कि राजद के लोग लाख चतुराई कर लें, कर्म का फल कहीं जाने वाला नहीं है। अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे राजद के लिए राजभवन मार्च सिर्फ अपनी सियासत को जिंदा रखने का एक उपाय मात्र है।