मानसिक संतुलन खो बैठे राहुल गांधी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बोले- देश का अपमान बर्दाश्त नहीं
PATNA: स्वास्थ्य व कृषि मंत्री मंगल पांडेय ने अमेरिका में दिए राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा की है। उन्होंने राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की याद दिलाते हुए कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी विपक्ष के नेता थे, तो उन्होंने कभी देश की छवि खराब करने की कोशिश नहीं की। राहुल विपक्ष के नेता हैं और विपक्ष का पद एक जिम्मेदारी वाला पद होता है। मगर उनकी नीति और नीयत देश की छवि धूमिल करने की है। यही वजह है कि अक्सर विदेशी धरती पर वो भारत का अपमान कर खुद को गौरवान्वित महसूस करते हैं। वहीं दूसरी ओर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी अपनी कार्यकुशलता से भारत का नाम दुनिया में रौशन कर रहे हैं।
मंगल पांडेय ने कहा कि राहुल झूठ बोलते हैं। वो नफरत की दुकान संचालित करते हैं। उनकी पार्टी विध्वंसकारी और विभाजनकारी नीति की जनक रही है। वहीं आज पीएम मोदी के कार्यकाल में दुनिया भारत की ओर उम्मीद की निगाह से देख रही है। भारत को इनवेस्टर पहली पसंद मानते हैं। पीएम मोदी जी के नेतृत्व में रोजगार के नए अवसर पैदा हो रहे हैं। मगर श्री राहुल गांधी लगातार तीन हार के बाद कुंठित हो गए हैं और देश की छवि खराब करके अमेरिका में अपनी कुंठा निकाल रहे हैं। देश के बाहर जाकर देश की छवि खराब करना देशद्रोह जैसा अपराध है। कोई देश भक्त ऐसा नहीं कर सकता। उन्होंने ये भी कहा कि राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की लेकिन भारत से जुड़ नहीं सके। वह भारत की जनता, भारत की संस्कृति, जीवन मूल्य और परंपराओं से भी नहीं जुड़ पाए।
स्वास्थ्य मंत्री पांडेय ने कहा कि राहुल गांधी अभद्र टिप्पणी कर खुद को प्रासंगिक बनाए रखना चाहते हैं। यही वजह है कि वो विवादित टिप्पणी भी कर देते हैं। उन्हें ये तक ज्ञात नहीं कि उनके किस बयान से किसी धर्म या समुदाय की भावना आहत होती है। राहुल का यह बयान कि वैश्विक उत्पादन में चीन का प्रभुत्व है इसलिए वह बेरोजगारी का सामना नहीं कर रहा है। अपने बयान से ये साबित कर दिया कि पड़ोसी मुल्क चीन जिससे हमारे रिश्ते बेहतर नहीं वो उस चीन के समर्थक हैं।